10 मई बेस्ड ऑन ऑपरेटिंग सिस्टम
Answers
• 6 thanks + follow me = 6 thanks + follow back
thanku for free points
mark as brainliest
Answer:
Microsoft ने आज यानी 2 मई को नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 S को लॉन्च किया है. ये OS एजुकेशन फोकस्ड है. इस नए ऑपरेटिंग में केवल पहले से इंस्टाल किए गए ऐप्लिकेशन या विंडोज स्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन ही काम करेंगे. माना जा रहा है कि ये माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से गूगल Chrome OS के जवाब के रुप में लॉन्च किया गया है, जो कि एक क्लाउड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है और स्कूलों में काफी पॉपुलर है.
Windows 10 S को PC के लिए गर्मियों के दौरान ही $189 करीब 12 हजार रुपये में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस विंडोज की सारी जानकारी न्यू यॉर्क में शिक्षा पर केंद्रित एक कार्यक्रम के दौरान दिया. माइक्रोसॉफ्ट के एक्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट टेरी मायर्सन ने बताया कि ये ऑपरेटिंग सिस्टम बेहद ही सिंपल है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस शानदार है. कंपनी ने S का मतलब 'सोल' (SOUL) बताया है. ये OS क्लास रुम के अंदर और बाहर दोनों ही जगह पर क्रिएटिव उपयोग के लिए बनाया गया है.
विंडोज 10 में केवल प्री इंस्टाल्ड ऐप्स और विंडोज स्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप्स ही चलेंगे. मायर्सन ने बताया कि, ऐसा सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि Office 365 जल्द ही विंडोज स्टोर में आने जा रहा है. Windows 10 S आने वाले मिक्सड रिएलिटी हेडसेट्स और बाकी आने वाली टेक्नोलॉजी के साथ भी काम करेगा.