Hindi, asked by shaswatidash5, 1 year ago

10 muhavare with meaning in Hindi​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer:

अजगर करे ना चाकरी पंछी करे ना काम,

दास मलूका कह गए सब के दाता राम….

अर्थ – अजगर को किसी की नौकरी नहीं करनी होती और पक्षी को भी कोई काम नहीं करना होता, ईश्वर ही सबका पालनहार है, इसलिए कोई भी काम मत करो ईश्वर स्वयं देगा। आलसी लोगों के लिए श्री मलूकदास जी का ये कथन बहुत ही उचित है !

मुहावरा – अधजल गगरी छलकत जाय।

अर्थ – जो व्यक्ति बहुत कम जानता है, वह विद्वान ही होने का दिखावा ज़्यादा करता है।

मुहावरा – अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनाना।

अर्थ – अपनी बड़ाई आप ही करना।

मुहावरा – अब पछताए होत क्या जब चिडिया चुग गई खेत।

अर्थ – समय रहते काम ना करना और नुक़सान हो जाने के बाद पछताना। जिससे कोई लाभ नहीं होता है।

मुहावरा – अंडे सेवे कोई, बच्चे लेवे कोई॥

अर्थ – परिश्रम कोई व्यक्ति करे और लाभ किसी दूसरे को हो जाए।

मुहावरा – अंत भला तो सब भला।

अर्थ – परिणाम अच्छा हो जाए, तो सभी कुछ अच्छा मान लिया जाता है।

मुहावरा – अढ़ाई दिन की बादशाहत।

अर्थ – थोड़े दिन की शान-शौक़त।

मुहावरा – अन्‍न जल उठ जाना।

अर्थ – किसी जगह से चले जाना।

मुहावरा – अन्‍न न लगना।

अर्थ – खा-पीकर भी मोटा न होना।

मुहावरा – अपना-अपना राग अलापना।

अर्थ – अपनी ही बातें कहना।

मुहावरा – अपना उल्‍लू सीधा करना।

अर्थ – अपना मतलब निकालना।

मुहावरा – अपना सा मुँह लेकर रह जाना।

अर्थ – लज्जित होना।

मुहावरा – अपनी खिचड़ी अलग पकाना।

अर्थ – अलग-थलग रहना।

मुहावरा – अपने पांव पर आप कुल्‍हाड़ी मारना।

अर्थ – अपना अहित स्वयं करना।

मुहावरा – अपने पैरों पर खड़ा होना।

अर्थ – स्‍वावलंबी होना।

मुहावरा – अपने में न होना।

अर्थ – होश में न होना।

मुहावरा – अंधेर नगरी चौपट राजा,

टके सेर भाजी टके सेर खाजा।

अर्थ – जहाँ मुखिया ही मूर्ख हो, वहाँ अन्याय होता ही है।

Similar questions