10 Muhavaro ka pryog karke kahani likhe
Answers
Answered by
1
Answer:
चूहा और काली बिल्ली
Explanation:
एक काली बिल्ली थी । चौबीस घंटे उसके पांव में शनीचरा घेरे रहता था । कालू चूहे के फिराक में वह खाक छानती रहती थी । कालू को पकड़ना उसके लिए टेढ़ी खीर था । एक तो कालू से दर्शन दुर्लभ था, दूजे वो हर जगह अपने कान खड़े रखता था ।
एक दिन की बात है कालू घोड़े बेच के सो रहा था । इतने में काली बिल्ली पांव दबाकर वहां पहुंची । कालू को सोता देख उसके मुँह में पानी आ गए और मन में लड्डू फूटने लगे । उसने आव देखा न ताव और कालू के ऊपर झपट पड़ी । जैसे ही बिल्ली उछली, चूहा सरपट वहां से नौ-दो ग्यारह हो गया । बिल्ली को मुंह की खानी पड़ी । वह बहुत आग बबुला हुई । परंतु उसकी योजना टांय टांय फिस हो गई । उसके किये-कराये पर पानी फिर गया । तत्पश्चात बिल्ली हाथ मलते उल्टे पांव लौट गई ।
Similar questions