Hindi, asked by uditdogra2007, 9 months ago

10 muhavre jinme kisi shreer ke ang ka naam ata ho

Answers

Answered by Antiquebot
1

1. बाल भी बाँका न होना - कुछ भी हानि न पहुँचना

वाक्य- जिसके ऊपर भगवान की कृपा होती है, उसका कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता।

2. आँखों का तारा होना- बहुत प्यारा 

वाक्य- आज्ञाकारी बच्चा माँ-बाप की आँखों का तारा होता है ।

3. अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनना- अपनी बड़ाई आप करना

वाक्य- अपने मुहँ मियाँ मिट्ठू बनने वाले लोगो को समाज में इज्जत नही मिलती ।

4. ऊँगली पर नाचना- वश में करना 

वाक्य- आपके अधीन  हूँ इसका मतलब यह नहीं की आप मुझे अपनी ऊँगली पर नचाते रहेंगे।

5. एक टांग  पर खड़ा रहना- काम करने के लिए  सदा तैयार रहना 

वाक्य- जब तक बहन  की शादी संपन्न नही हुई, भूषण  एक टांग पर  खड़ा रहा।

6. एक हाथ से ताली न बजना- बिना सहयोग काम  का नहीं होना 

वाक्य- एक हाथ से  ताली नहीं बजती, गलती दोनों ने की है।

7. औधी खोपड़ी का होना- मुर्ख होना 

वाकय- उसे समझाना ही बेकार है, वह बिलकुल औधी खोपड़ी का इंसान है ।

8. घुटने टेक देना- हार मान लेना 

वाक्य- भारत के  स्वतंत्रता आन्दोलन से परेशान होकर ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों के आगे घुटने टेक दिए।

9. छाती पर  सांप लोटना - इर्ष्या होना 

वाक्य- दुसरे की तरक्की देख कर उसकी छाती पर साँप लोटने लगा ।

Please mark me as brainliest and follow me.

Similar questions