Hindi, asked by hhharman04, 7 days ago

10. नीचे दिए गए विषय पर 70-80 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए- जब सपने में मैं एलियन से मिला... संकेत बिदु- एलियन पर आधारित सीरियल या फिल्म देखना, नींद में अजनबी ग्रह पर पहुँचकर एलियन से मिलना, एलियन द्वारा बनाए अनुवाद यंत्र की सहायता से बातचीत करना, उनसे मित्रता. उस ग्रह की स्वच्छता देखकर प्रभावित होना, एलियन मित्र से भारी मन से विदा लेना, आँख खुल जाना।अनुच्छेद लिखो ​

Answers

Answered by harbanskumar142
2

Answer:

फिल्मों में या कॉमिक्स की किताबों में आपने कई बार दूसरे ग्रह से आए प्राणी, जिन्हें एलियन कहा जाता है, को देखा या पढ़ा होगा. ऐसे प्राणी जो देखने में ना तो पशु लगते हैं और ना ही इंसान लेकिन उनके हाव-भाव बिलकुल एक मनुष्य की तरह ही होते हैं. लेकिन एलियन की कहानी कोई कल्पना नहीं है. वैज्ञानिक पहले ही यह स्वीकार कर चुके हैं कि जिस तरह पृथ्वी पर इंसान बसते हैं ठीक उसी तरह दूसरे ग्रहों पर भी ऐसे लोग रहते हैं जो हमारी तरह सांस लेते हैं. इसके अलावा यूएफओ यानी उड़न तश्तरियों पर एलियन का आने-जाने जैसा विषय भी अब जिज्ञासा का केंद्र बन चुका है. अभी तक काफी लोग यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने आसमान में इन्हें उड़ते और एलियन को देखा है लेकिन अभी तक हम ऐसे कथनों को भ्रम या वहम ही मानते हैं.

Similar questions