Hindi, asked by bharijasandeepa, 7 months ago

10. निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
बदल दो जमाना, धरा जगमगाओ,
बदल दो ज़माना, धरा जगमगाओ,
पसीना बहा, धूल सोना बनाओ।
बहुत ही सरल है, उठे को गिराना,
घृणा को घृणा से कठिन जीत पाना, बहुत ही सरल है, बने को मिटाना,
कठिन बैर को बैर से है दबाना,
सरल है नहीं किंतु, निर्माण करना।
कठिन है बहुत राह इस जिंदगी की,
अगर हो सके तो, इसे कर दिखाओ,
बनाओ उसे तुम सुकोमल बनाओ।
बदल दो ज़माना, धरा जगमगाओ।
(क) कवि क्या करने के लिए कह रहे हैं?
(ख) धरा को कैसे जगमगाया जा सकता है?
(ग) कवि ने किन कार्यों को कठिन कहा है?
(घ) कवि के अनुसार क्या करना सरल​

Answers

Answered by saloni8950
9

Answer:

1. कवि द्वारा मनुष्य को पसीना बहाकर, धूल से सोना ,जमाने को बदल देने, तथा जिंदगी को कोमल बनने के लिए कहा गया है।

2. धारा को परिश्रम के द्वारा , न्निर्माण करके घृना को प्रेम से जीतकर जगमगाया जा सकता है।

3. कवि ने करीना को घृणा से जीत पाने, बैर को बैर से दबाने,ज़िन्दगी की राह,तथा निव्निर्मनं करने आदि कार्यों को कठिन कहां गया है।

4. कवि के अनुसार 'उठे को गिराना' तथा बने को मीटाना बहुत सरल है।

Attachments:
Answered by govindsudhansu74
0

Answer:

teri mumy ke liye bhi ni ho rha hai kya hua tha ki pic of my favorite song Maishi

Similar questions