10) निम्नलिखित में से कौनसा कथन गांधी जी का नहीं है *
1.)मैं स्वप्नलोक में नहीं, भूख और अभाव की दुनिया में रहता
2.)मैं चरखे का दास हूँ।
3.)कमज़ोर कभी क्षमाशील नहीं हो हो सकता है।
4.)स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है।
Answers
Answered by
1
सही उत्तर है...
➲ 4. स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है।
⏩ दिए गए चारों कथनों में से चौथा कथन गांधी जी का कथन नहीं है। चौथा कथन ‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’, यह बाल गंगाधर तिलक द्वारा दिया गया नारा था। बाल गंगाधर तिलक भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रवादी, क्रांतिकारी और समाज सुधारक थे। वह पेशे से वकील थे। भारत के स्वाधीनता संग्राम में उन्होंने मराठी में यह नारा दिया, “स्वराज्य हा माझा जन्मसिद्ध हक्क आहे आणि तो मी मिळवणार” अर्थात “स्वराज हमारा जन्मसिद्ध मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और इसे मैं लेकर ही रहूंगा”
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions