Social Sciences, asked by afsaralam1408, 8 months ago

10. निम्नलिखित में से देश का कौन सा
समुद्री पतन लौह अयस्क के निर्यात में
प्रमुख पत्तन है
O न्यू मैंगलोर
विशाखापट्टनम
मार्मा गोवा
पारादीप​

Answers

Answered by abhinavraj980161
3

Answer:

जन्मदिन के मौके पर उन्हें स्पेशल महसूस कराने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है, खासतौर से जब वे आपसे दूर रह रहे हों या फिर आप उनके सामने होकर भी अपनी जज़्बात का इज़हार सही शब्दों में न कर पा रहे हों। ऐसे में चंद लफ्ज ही कभी-कभी काफी होते हैं, जब आप उन्हें बता पाएं कि आपकी जिंदगी में उनकी क्या अहमियत है। इस लेख में हम भाई-बहन, माता-पिता और बेटे-बेटी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश लेकर आए हैं, ताकि आपके दिल की बात आपके चाहने वालों तक पहुंच जाए।

Answered by kulkarninishant346
0

Explanation:

कांडला बंदरगाह भारत के नौ तटीय राज्यों में से एक प्रमुख समुद्री बंदरगाह {Sea Ports}है और इसलिए व्यापार {Trade} और वाणिज्य के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है। कंडला बंदरगाह राज्य {Kandla Port State}के कच्छ जिले में स्थित है और 1950 के दशक में कराची के बंदरगाह के नुकसान पर भारत के पाकिस्तान विभाजन के बाद इसका निर्माण किया गया था। कांडला बंदरगाह भारत के सबसे अधिक कमाई वाले बंदरगाहों में से एक है और भारत का सबसे बड़ा निजी बंदरगाह है। यह गांधीधाम के नजदीक है, जो कि एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। कांडला बंदरगाह में जाने वाले प्रमुख आयात पेट्रोलियम, इस्पात और लोहा मशीनरी, रसायन और नमक, व�

Similar questions