Hindi, asked by goelgopal2003, 5 months ago

10. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 40-50 शब्दों में लिखिए:
(अ) 'महँगाई की समस्या' पर फीचर लेखन कीजिए ।​

Answers

Answered by vickyuppal663hgff
1

Answer:

महंगाई के पीछे कई कारण हैं जिनमें जनसंख्या वृद्धि, सामान की माँग का बढ़ाना, चीजों की कमी, भ्रष्टाचार, अनुचित वितरण व्यवस्था आदि शामिल हैं। सरकार को गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले लोगों की मदद के लिये अतिरिक्त सहायता का प्रबन्ध करना चाहिये। कृत्रिम रूप से महंगाई बढ़ाने के दोषी लोगों को कठोर दण्ड दिया जाना जरूरत है।

Answered by semore015
4

सरकार को गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले लोगों की मदद के लिये अतिरिक्त सहायता का प्रबन्ध करना चाहिये। कृत्रिम रूप से महंगाई बढ़ाने के दोषी लोगों को कठोर दण्ड दिया जाना जरूरत है। मुनाफाखोरी, कालाबाजारी करने वालों पर नजर रखी जानी चाहिये। इसके लिये जनता का जागरूक रहना भी जरूरी है।

I hope that this is right answer so please mark me as a brainlist and please follow me also

Have a nice day

Be happy always dear

Similar questions