Hindi, asked by Samkk2914, 11 months ago

10) निम्नलिखित रूपरेखा के आधार कहानी लिखिए और उसे एक उचित<br />शीर्षक दीजिए।<br />(यह भी लिखिए की कहानी से क्या सीख मिलती है।)<br />एक जंगल में दो तोतों का जन्म..... एक दिन दोनों का बिछड़ जाना -------- एक का ऋषि-मुनियों के आश्रम में<br />पलना दूसरे का पहाड़ी पर डाकुओं के नजदीक रहना-<br />ऋषि-मुनियों के आश्रम में रहने वाले तोते की भाषा मधुर और विनम्र डाकुओं के सानिध्य में रहने वाले तोते की<br />भाषा कठोर और अशिष्ट दोनों एक ही मां के बच्चे होते हुए भी भिन्न | ...plz guys help me it's urgent I will definitely mark you as brainliest and please give proper answer✌️​

Answers

Answered by my069234
57

Answer:

संगत संगत का फरक

Explanation:

जंगल में दो तोते रहते थे .वे दोनों एक साथ एक पेड़ पर रहते एक साथ खाते हैं घूमते फिरते . एक दिन दोनों खेलते खेलते एक दूसरे से बिछड़ गए . दोनों को एक दूसरे की बहुत फिक्र हुई उन्होंने एक दूसरे को तलाशा .रास्ता भूल चुके थे तुम दोनों अपने अपने मार्ग पर चल दिए पहला पोता घूमते घूमते एक ऋषि मुनि के आश्रम में पहुंच गया . ऋषि ने उसका पालन-पोषण पोषण कर लिया और उसे पा लिया . उसी के साथ रहने लगा उसकी आज्ञा का पालन करने लगा मैं तोता पति मीठी वाणी बोलता था किसी दूसरे का बुरा नहीं करता था . तू दूसरा तोता किसी डाकू के हाथ लग गया वह उसके साथ रहने लगा उसकी बोली बहुत ही कड़वी थी वह डाकू ही बोल बोलने लगा था सभी को तंग करता था . 1 दिन डाकू ऋषि के आश्रम में से गुजर रहे थे . उस डाकू ऊनी वहां आकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया उसके साथ वह तो तोता भी था . जब ऋषि की तोते ने अपने मित्र को देखा तो वह बहुत ही अचंभित हुआ .

उसमें अपने मित्र का बहुत ही बदला हुआ सद्भाव पाया

मैं उसको इस प्रकार देखकर बहुत निराश हुआ . उसने उस पर बात करने की भी कोशिश की परंतु उस तोते ने उसकी एक न सुनी .

यह सब संकट की वजह से हुआ था यह सिर्फ तोता या किसी पशु पक्षी के साथ ही नहीं बल्कि मनुष्य के साथ भी होता है अगर कोई मनुष्य अच्छी संगत अच्छे दोस्तों के साथ रहता है तो उसकी संगत भी अच्छी होती जाती है परंतु उसके विपरीत अगर कोई गलत संगत में रहता है तो उसकी भी संगति गलत होती जाती है

तो सदैव हमें हमेशा अच्छी संगत में रहना चाहिए और दूसरों को भी अच्छी संगत में ही रखना चाहिए .

Answered by krishitimachhiyzadin
4

Answer:

moral of the story is ______

Similar questions