10) पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मे कोई तीन अन्तर लिखिए ?
अथवा बांगर और खादर में कोई तीन अन्तर लिखिए?
11) संविधान संशोधन किसे कहते है? लिखिए ।
अथवा संविधान सभा किसे कहते हैं? लिखिए।
Answers
O पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मे कोई तीन अन्तर लिखिए?
► पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट में तीन मुख्य अंतर इस प्रकार हैं...
- पूर्वी घाट भारत के पूर्वी तट के समानांतर स्थित हैं जो कि दक्षिण के पठार के पूर्वी सिरे का निर्माण करते हैं। ● पश्चिमी घाट भारत के पश्चिमी तट के समानांतर स्थित है यह दक्षिण के पठार के पश्चिमी सिरे का निर्माण करते हैं।
- पूर्वी घाट का विस्तार महानदी घाट (उड़ीसा) से लेकर दक्षिण में नीलगिरी पर्वत श्रंखला (तमिलनाडु) तक है। ● पश्चिमी घाट का विस्तार अरब सागर के तट पर गुजरात से लेकर केरल तक है।
- पूर्वी घाट का सबसे ऊंचा शिखर महेंद्र गिरी है और इसकी अन्य प्रमुख श्रंखलाओं में अन्नामलाई, जावेड़ी शेवराय आदि हैं। ● पश्चिमी घाट का सबसे ऊँचे शिखरों में अनाई मुंडी तथा डोडा बेटा है। इसके अन्य पर्वत श्रृंखलाएं सहयाद्री, नीलगिरी, कार्डामम हैं।
O बांगर और खादर में कोई तीन अन्तर लिखिए?
► बांगर और खादर में तीन अंतर...
- बांगर क्षेत्र पुरानी जलोढ़ मिट्टी वाला भूभाग कहलाता है। ● खादर नयी और बाढ़ मैदानों वाली मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है।
- बांगर क्षेत्र की जलोढ़ मिट्टी लगातार एकत्रित होती रहती है। ● खादर क्षेत्रों की मिट्टी लगातार बदलती रहती है।
- बांगर क्षेत्र की मिट्टी उपजाई नही होती। ● खादर क्षेत्र की मिट्टी उपजाऊ होती है।
O संविधान संशोधन किसे कहते है? लिखिए।
► संविधान के उल्लेखित अनुच्छेद और धाराओं में आवश्यकता पड़ने पर संशोधन करना ही संविधान संशोधन कहलाता है।
O संविधान सभा किसे कहते हैं? लिखिए।
► 1947 में भारत की स्वतंत्रात मिलने से पहले स्वतंत्र होने जा रहे भारत के नवीनतम संविधान के निर्माण के लिये जिस समिति का गठन किया गया उसे संविधान सभा कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
पूर्वी घाट का विस्तार पश्चिमी घाट की तरह सतत क्यों नहीं है।
https://brainly.in/question/19597971
..........................................................................................................................................
दिल्ली में स्थित किसी एक खादर वाले इलाके का नाम लिखिए और बताइए की ये उपजाऊ क्यो होते हैं?
https://brainly.in/question/19574426
..........................................................................................................................................
भारत का संविधान बनकर कब तैयार हुआ?
https://brainly.in/question/12537062
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○