10 points about my family
Answers
Answer: 10 POINTS mere parivaar ke bharime
Explanation:यह सिर्फ एक निबंध नहीं है बल्कि इस लेख में मैंने अपने स्वयं के परिवार की कहानी को दर्शाया है। मेरे परिवार की इस कहानी से सिख मिलती है की हमें हमेशा अपने परिवार के लोगों का सम्मान करना चाहिए और साथ ही उनके महत्व को समझना चाहिए।
1.यह बात एक तरीके से अच्छा भी है क्योंकि आज के इस आधुनिक युग में चीजों के बढ़
2.आज लोग परिवार के महत्व को नहीं समझ पा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है इस नई दुनिया और लोगों का बदलता मन।
3.यह बात एक तरीके से अच्छा भी है क्योंकि आज के इस आधुनिक युग में चीजों के बढ़ते दाम और महंगे जीवन यापन में ज्यादा परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल है।
4.आज स्कूलों और कॉलेजों में भी निबंध और भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों को परिवार के महत्व को समझाया जा रहा है और परिवार के महत्व को और अच्छे तरीके से समझाने के लिए परीक्षा में भी प्रश्न के रूप में मेरा परिवार निबंध को दिया जा रहा है।
5.शाम को हम सब इकट्ठे घूमने के लिए बाग में जाते हैं ।
6. वहाँ पर माँ-पिताजी भी हमारे साय बैड-मिटन खेलते हैं I
7.मेरे घर का वातावरण बहुत ही शान्त है
8. घर के महत्त्वपूर्ण निर्णयों में दादी की सलाह अवश्य ली जाती है
9. घर का प्रत्येक सदस्य एक-दूसरे से प्रेम से बोलता है
10.त्यौहारों के अवसर पर हमारे पिताजी हमें नये-नये कपड़े बनवा देते हैं