10 points about PV sindhu in hindi
Answers
Answered by
0
Answer:
1. पी वी सिंधु का पूरा नाम है पुसर्ला वेंकटा सिंधु है ।
2. पी वी सिंधु भारतीय महिला बैडमिंटन प्लेयर है ।
3. पी वी सिंधु को भारत सर्कार द्वारा अर्जुन अवार्ड , पद्श्री , राजीव गांधी खेल रत्न मिला हुआ है ।
4. पी वी सिंधु का जन्म हुआ है 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद मै ।
5. पी वी सिंधु के पिता का नाम है पी वी रमना है और माता का नाम है पी विजया है ।
6. पी वी सिंधु ने कड़ी मेहनत और लगन से भारत देश का नाम रोशन किया है और अपने परिवार का भी ।
7. पी वी सिंधु कोई कसर नहीं छोड़ी है मैच को जीतने मै और भगवान भी उसी का साथ देता है मेहनत करता है ।
8. पी वी सिंधु अभी मैरिज नहीं की है ।
9. पी वी सिंधु टोकयो ओलिंपिक 2020 मै हिस्सा ली है और उन्होंने बहुत ही अच्ची प्रदर्शन किया है ।
10. पी वी सिंधु ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 बैडमिंटन मै ब्रोंज मैडल को जीत लिए है ।
Similar questions