10 points on bhagat singh in hindi
Answers
Explanation:
भगत सिंह भारत के महान क्रान्तिकारी थे।
भगत सिंह जी का जन्म वर्ष 1907 में 28 सितंबर के दिन पंजाब के बंगा गांव में हुआ था।
भगत सिंह जी के पिता का नाम सरदार किशन सिंह जी, और माता जी का नाम विद्यावती कौर था।
भगत सिंह जी के पिता एक किसान थे और माता जी एक सफल गृहिणी थी।
भगत सिंह जी ने 1929 में 9 अप्रैल को संसद में बिना किसी को नुक्सान पहुचाये बम फोड़कर ट्रेड डिस्प्यूट (व्यापार विवाद) कानून का विरोध किया था।
भगत सिंह जी को हिंदी, बांग्ला, उर्दू तथा पंजाबी भाषाए अच्छी तरह आती थी।
स्वतंत्र भारत की लड़ाई में “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा भगत सिंह जी ने ही दिया था जिसका अर्थ है “क्रांति की जय हो”।
भगत सिंह ने नौजवान भारत सभा की स्थापना की जिसका उद्देश्य भारत की आज़ादी था ।
भगत सिंह के प्रमुख क्रन्तिकारी साथियो में सुखदेव, राजगुरु और चंद्रशेखर आजाद जी थे।