Hindi, asked by Sukhbeer3846, 1 year ago

10 popular hindi kahawat with meaning
answer in a minute and gaye marked as brainliest

Answers

Answered by tanisqsonawane
2

Answer:

  1. jo sovat hai vo khovat hai means jo sota hai vo khota hai aur sovat means not real sleeping like u enjoyed ur holidays right now u had given a assignment and u had time but ur were busy in timepass so it will be said as sovat hai n u lose marks is vo khovat hai
Answered by rashmigem13
0

Answer:1 ✔️

अधजल गगरी छलकत जाय.

अर्थ - जिस  व्यक्ति के पास  कम ज्ञान होता  है, वह अपने आप को, ज्यादा  विद्वान  होने का दिखावा  करता है.

2 ✔️

अबे-तबे करना.  

अर्थ - किसी के साथ आदर ना पेश आना और उसका अनादर करना.  

3 ✔️

अंधों का हाथी.

अर्थ -जिसे किसी भी विषय का पूर्णता ज्ञान ना होना.  

4 ✔️

अंडे सेवे कोई, बच्चे लेवे कोए.

अर्थ - जिस तरह मुर्गी अपने अंडे को सेती हैं और उसे कोई और ले जाता हैं.    उसी प्रकार कोई व्यक्ति जी तोड़ परिश्रम करता हैं और उसका श्रेय कोई और ले जाता हैं.  

5 ✔️

अंधेर नगरी चौपट राजा,  

टके सेर भाजी टके सेर खाजा.

अर्थ - जिस जगह का  मुखिया (राजा-मालिक) ही मूर्ख हो, तो वहाँ पर हमेशा अन्याय होता ही रहेगा.  और किसी भी चीज़ का कोई मूल्य नहीं होगा.  

6 ✔️

अटकेगा सो भटकेगा.

अर्थ -काम के समय जो व्यक्ति दुविधा या सोच में पड़ जाता  हैं. उसका  काम हमेशा अधुरा ही रहेगा. कभी पूरा नहीं होगा.  

हिंदी कहावत - हिंदी मुहावरे

7 ✔️

अपना-अपना कमाना,

अपना-अपना खाना.

अर्थ - अपनी जरुरत का काम खुद करो,  किसी के साथ अपने काम को साझा करना ठीक नहीं.

 

8 ✔️

अपना रख पराया चख.

अर्थ -अपनी चीजों को संभल के रखना और दुसरे को चीजों  का इस्तमाल करना.

Popular 50 Hindi Kahawat With Meaning

9 ✔️

अपना लाल गँवाय के दर-दर माँगे भीख.

अर्थ -अपनी बहुमूल्य चीज को खोकर कोई व्यक्ति जब दूसरों का आश्रित हो  जाता है.

10 ✔️

अपनी गरज बावली.

  अर्थ - आदमी स्वार्थ में दूसरों की परवाह  नहीं करता.

Explanation:

Similar questions