Hindi, asked by shanu1823, 1 year ago

10 proverbs in hindi with meaning with example

Answers

Answered by MrPerfect0007
4
Hlo frndz!!!

♢• Proverbs in hindi with meanings.•♢
______ _____ ______ ______

1...जिसकी लाठी उसकी भैंस.

Meaning: जो ताकतवर होता है उसी की बात माननी पड़ती है .


2...डूबते को तिनके का सहारा .

Meaning: मुसीबत में पड़ा व्यक्ति उससे निकलने का हर एक प्रयास करता है .


3...बोए पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होय .

Meaning: जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा .



4.. जो गरजते हैं वो बरसते नहीं .

Meaning: जो ज्यादा बोलते हैं वे कुछ करते नहीं हैं .



5...एक हाथ से ताली नहीं बजती .

Meaning: जब दो लोगो में विवाद होता है तो दोनों की ही कुछ न कुछ गलती होती है .



6...दूर के ढोल सुहावने लगते हैं.

Meaning: दूर से चीजें अच्छी लगती हैं . / जो दूसरों के पास होता है वो अधिक महत्त्व का लगता है .



7...अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत.

Meaning : कुछ हो जाने के बाद उस पर पछताना नहीं चाहिए.



8...घर का भेदी लंका ढाहे.

Meaning : करीबी व्यक्ति दुश्मन के साथ मिल कर अधिक नुक्सान पहुंचा सकता है.



9...ओखली में सर दिया तो मुसलो से क्या डरना

Meaning-जब कोई चुनौती स्वीकार कर ली है तो आने वाली रूकावटो से नहीं डरना चाहिए



10...नीम हकीम ख़तरा-ए-जान

Meaning: चीजों की अधूरी जानकारी होना खतरनाक हो सकता है .


Thank you..
@srk6...
Similar questions