Hindi, asked by harshdeepkaur016, 7 months ago

10.
Q.
अति मलीन वृषभानुकुमारी। अधोमुख 1 अंक
रहित, उरध नहिं चितवत, ज्यों गथ हारे
थकित जुआरी। छूटे चिहुर बदन
कुम्हिलानो, ज्यों नलिनी हिमकर
की
मारी।। प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा
अलंकार है ?
A.अनुप्रास
B.उत्प्रेक्षा
C.रूपक
D.उपमा​

Answers

Answered by DurgaJewellers
3

Answer:

(d) उपमा अलंकार ।

Explanation:

follow me for more information about it

Answered by bhatiamona
0

अति मलीन वृषभानुकुमारी। अधोमुख

रहित, उरध नहिं चितवत, ज्यों गथ हारे

थकित जुआरी। छूटे चिहुर बदन

कुम्हिलानो, ज्यों नलिनी हिमकर की मारी।।

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?

A. अनुप्रास

B. उत्प्रेक्षा

C. रूपक

D. उपमा​

सही जवाब :

D.उपमा​

व्याख्या :

ऊपर दी गई पंक्तियों में उपमा अलंकार है। क्योंकि यहाँ पर वृषभानुकुमारी अर्थात राधारानी की तुलना अन्य को गुणों से की गई है, इसलिए इस पंक्ति में उपमा अलंकार है।

उपमा अलंकार : उपमा अलंकार से तात्पर्य उस अलंकार से होता है, जहाँ दो अलग-अलग व्यक्तियों या वस्तुओं के रूप, गुण और धर्म में अंतर होते हुए भी उनमें समानता दर्शाई जाए। उपमा अलंकार के चार अंग होते हैं,

  • उपमेय
  • उपमान
  • वाचक शब्द
  • सामान्य गुणधर्म

उपमा अलंकार के दो भेद होते हैं,

  • पूर्णोपमा
  • लुप्तोपमा

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/55218315

अनुप्रास अलंकार निम्न में से किस पंक्ति में आया है?

(क) जीते जी मर जाओगे (ख) जिसको मां ने त्यागा है (ग) नारी जहां मां सम होती (घ) देश नहीं जगीर तुम्हारा​

https://brainly.in/question/13560878

‘सुनि सुन्दर बैन सुधारस साने सयानी है जानकी जानी भली।’ पंक्तियों में कौन-सा अलंकार प्रयुक्त हुआ है?

Similar questions