Hindi, asked by harshnarula, 1 year ago

10 qualities of india in hindi​

Answers

Answered by shreyajha19260
5

. भूमिका:

हमारा भारत प्राचीन काल (Ancient Age) से ही विश्व भर में महान समझा जाता रहा है । इसकी प्रकृति (Nature) सब देशों से सुन्दर रही है और इसकी सभ्यता-संस्कृति (Civilisation and Culture) भी सबसे उत्तम रही है । इसे लोग सोने की चिड़िया कहा करते थे ।

प्राचीन भारत:

पुराने जमाने में भारतवर्ष को संसार के लोग जखीप के नाम से जानते थे । उत्तर में सिर पर कूट-सा शोभित हिमालय और दक्षिण में चरणों को धोते हुए हिन्द महासागर (Indian Ocean) ने इस देश की भौगोलिक (Geographical) सुन्दरता भी सबसे अलग बनायी है ।

नदियों, पर्वतों, जंगलों और उपजाऊ (Fertile) भूमि वाले इस देश को आर्य अपना स्थायी निवास बनाने से अपने आपको रोक न सके । वे आए और इस देश का नाम पड़ा आर्यावर्त । यहीं पर आर्यवंशी ब्राह्मणों ने वेदों और पुराणों की रचना की । यहीं पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम जैसे आदर्श पुरुष उत्पन्न हुए ।

फिर वह समय भी आया जब महाराज दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र परम वीर महाराज भरत के नाम पर इस देश का नाम भारत पड़ा । इसी देश में महर्षि वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगख्य, कपिल वात्मायन आदि के ज्ञान के स्वर गूँजे ।

इसी भूमि पर महाराज हरिश्चन्द्र जैसे सत्यवादी और शिबि जैसे शरणागत रक्षक, कृष्ण जैसे न्यायप्रिय, विक्रमादित्य जैसे लोकप्रिय तथा अशोक, हर्षवर्धन और अकबर जैसे धर्मप्रिय शासक (Ruler) हुए; चरक, च्यवन, वराहमिहिर, आर्यभट्‌ट, भाभा, जगदीशचन्द्र सी.वी. रमण जैसे महान वैज्ञानिक हुए तथा चाणक्य जैसे चतुर राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री (Politician and Economist) ने जन्म लिया ।

Answered by anjali18865
1

Answer:

1. India has many ancient things ,crafts this attract tourists

2. there are many religion all have many beliefs

3.there are many monument which is the beauty of India

4. in india people were kind and helpful

5.there is a great history of India related to King and kingdoms

6.india also has history of his independence.

7 .there are many leaders who faught for independence and people repect them

8. india had a good culture and there are many river like ganga which is known as goddess ganga

9. India experiences different climate whole year in different cities

10. in India we can find different staple food of different region

hope it helps you plzz mark me brainliest if you are satisfied


anjali18865: sorry it is in English i didn't read ful question so...
anjali18865: plz translate it
anjali18865: hope it helps you
Similar questions