Hindi, asked by kashish200654, 3 months ago


10. रोज-रोज अपने बेटे मदन की पिटाई करने वाला गिरधर मदन द्वारा काशू की पिटाई करने पर उसे दंडित
करने की बजाय अपनी छाती से क्यों लगा लेता है ?

Answers

Answered by nainakalki31
4

Explanation:

मदन की हरकतों के कारण गिरधरलाल को प्रतिदिन सेन साहब की झिड़की खानी पड़ती थी | वह अपनी लाचारी, कायरता और भीतर की खींझ को अपने बेटे, मदन पर उतारता और उसे पीटने के बाद भीतर-ही-भीतर खूब रोटा | धनी वर्ग की अकड़ के प्रति गिरधरलाल के भीतर दबा हुआ आक्रोश था | उसकी आर्थिक विपन्नता और कायरता उसे उस आक्रोश को व्यक्त करने का मौका नहीं देती थी | मदन ने जब काशू की पिटाई कर दी तब उसको (गिरधरलाल को) ऐसा लगा जैसे मदन ने उसके मन की बात सुन ली हो, उसे भीतर के आक्रोश को मूर्त रूप दे दिया हो | यही कारण है की वह (गिरधरलाल) मदन द्वारा काशू की पिटाई करने पर उसे दण्डित करने के बजाय प्रसन्नतापूर्वक अपनी छाती से लगा लेता है |

Similar questions