10 रुपये के नोट को देखिए। इसके ऊपर क्या लिखा है? क्या आप इस कथन की व्याख्या कर सकते हैं?
Answers
Answered by
8
10 रुपये के नोट के ऊपर यह लिखा है कि .......
मै धारक को दस रूपये अदा करने का वचन देता हूँ ..
( I promise to pay the bearer a sum of Ten Rupees)
Answered by
18
उत्तर :
10 रुपये के नोट पर लिखा होता है :
“मै धारक को दस रूपये अदा करने का वचन देता हूँ”- गवर्नर
“केंद्र सरकार द्वारा प्रत्याभूत”
रिजर्व बैंक भारत का केंद्रीय बैंक है । यह केंद्रीय सरकार की तरफ से करेंसी नोट जारी करता है । भारतीय कानून के अनुसार रिजर्व बैंक के अतिरिक्त किसी व्यक्ति या संस्था को मुद्रा जारी करने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा कानून रुपयों को विनिमय का माध्यम जैसे इस्तेमाल करने की वैधता प्रदान करता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Similar questions
English,
1 year ago