10 sentence about Bharat
Answers
Answer:
हमारे देश का नाम भारत है। यह एक विशाल देश है। क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में सातवां स्थान है जबकि जनसंख्या की दृष्टि से चीन के बाद भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है। हमारे देश कि राजधानी नई दिल्ली है।
भारत एक लोकतान्त्रिक गणराज्य है। यह एक धर्म-निरपेक्ष देश है। भारत का संविधान सर्वोपरि है एवं भारत के संविधान ने हर नागरिक को समान अधिकार दिए है। हमारे देश कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है।
भारत में प्रति वर्ष छः ऋतुएँ आती हैं। प्रत्येक ऋतु अपने-अपने स्थान पर महत्वपूर्ण होती है। ऋतु हमारे देश को विविधता प्रदान करती हैं।
भारत के उत्तर दिशा में हिमालय पर्वत है। यह पर्वत विशाल है। यह सबसे ऊंचा पर्वत है। इसका शिखर आकाश चूमता है। हिमालय को पर्वतों का राजा भी कहा जाता है। इसके शिखर पर सदैव बर्फ बहती है। यह एक प्रहरी की तरह भारत देश की रक्षा करता है।
हमारे देश में अनेक नदियां बहती हैं। इनमें गंगा सबसे पवित्र नदी है। गंगा का जल पवित्र होता है। इसके तट पर अनेक तीर्थ स्थान हैं। गंगा नदी के जल से कृषि कार्य होता है। नर्मदा, ताप्ती, गोदावरी आदि अन्य विशाल नदियां हैं। इनका जल भी सिंचाई के कार्य आता है।
भारतवर्ष में अनेक प्रदेश हैं। यहाँ विभिन्न धर्म और जातियों के लोग बसते हैं। पंजाब प्रदेश में सिख बसते हैं। अनेक प्रदेशों में मुस्लिम बसते हैं। भारत हिन्दू बाहुल्य देश है। लोग प्रादेशिक भाषा ज्यादा बोलते हैं। विविध भाषा के प्रयोग एवं विभिन्न धर्म और जातियों के बावजूद भारत के लोगों में आपसी प्यार व भाई-चारा है। यह अनेकता में एकता का प्रतीक है। वास्तव में, हमारा देश महान है। "मेरा भारत महान"।
10 facts about India :-
India does not have a national language. The official languages used though are Hindi and English. There is 17 major languages used in the regions and 844 dialects.
India was one of the richest countries on earth until the British invasion in the early 17th century. India is still a very rich country though and the World Bank ranks India as the country with the tenth highest gross domestic product (GDP).
The most commonly used number system is the Hindu–Arabic numeral system which was invented in India and the Indian scientist Brahmagupta was the person who invented the digit zero.
Chess was invented in India and during the last few years chess has grown in popularity in India, primary due to the former chess world champion Viswanathan Anand.
India is the 6th largest country in the world, the largest democracy and one of the oldest civilization.
India has the most number of mosques. It has 300,000 mosques which is much more than the Muslim world.
India is one of the largest exporter of computer software products.
Before 1986, India was the only place in the world where Diamonds could be found.
The biggest and the largest employer in the world is Indian railways employing over a million people.
India has the most number of post offices in the world.