Hindi, asked by francisreddy3173, 1 day ago

10 sentence about booth kal in hindi

Answers

Answered by prettypastry06
0

Answer:

पूर्ण भूतकाल – क्रिया के जिस रूप से उसके बहुत पहले पूर्ण हो जाने का पता चलता है, उसे पूर्ण भूतकाल कहते हैं; जैसे महादेवी वर्मा ने संस्मरण लिखे थे। 4. अपूर्ण भूतकाल – क्रिया के जिस रूप से यह पता चले कि क्रिया भूतकाल में हो रही थी, परंतु समाप्त नहीं हुई थी, अतः ये अपूर्ण भूतकाल की क्रियाएँ हैं; जैसे- वर्षा हो रही थी।

Answered by muskaanchopra1002
0

. भूत काल का मतलब होता है अतीत (बीता हुआ समय)

. आज मैने भूत काल के बारे में सीखा।

. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं अपना सारा काम भूत काल में ही कर लिया था।

. हमे भूत काल को याद कर के उदास नहीं होना चाहिए।

. मैंने अपनी दोस्त को समझाया की उसका भाई भूत काल में बुरा था, अब उसमे कोई कमी नहीं है तो उदास मत हो।

. उसके पिता तो भूत काल में ही गुजर गए।

. मेरे भाई को लगता है की भूत काल में भूत आता है।

. मैंने भूत काल में यह कहा था अब में ऐसा नहीं मानती हूं मेरा यकीन करो।

. क्या भूत काल को बुरा माना जाता है?

. भूत काल में अच्छी yaade bhi छुपी होती है।

उम्मीद है इससे कुछ सहायता हुई

प्लीज मुझे ब्रेनलिस्ट मार्क कर दो

Similar questions