10 sentences about on Haribanshrai Bachchaan in Hindi
Answers
Answer:
हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक और कवि हरिवंश राय बच्चन की आज जयंती है। उनका जन्म 27 नवंबर, 1907 को यूपी के प्रतापगढ़ जिले के बाबूपट्टी गांव में हुआ था। उनकी सर्वश्रेष्ठ रचनाओं में शुमार 'मधुशाला' ने हरिवंश राय बच्चन को हिन्दी साहित्य में अमर कर दिया। जब भी उनका नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले जेहन में उनकी रचना मधुशाला ही आती है। उन्होंने 'मधुशाला', 'मधुबाला', 'मधुकलश', 'दो चट्टानें', अपनी आत्मकथाएं- 'क्या भूलूं , क्या याद करूं', 'नीड़ का निर्माण फिर', 'बसेरे से दूर', 'दशद्वार से सोपान' जैसी 50 से अधिक रचनाएं की। हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर आज हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ प्रमुख बातों के बारे बता रहे हैं।
हरिवंश राय बच्चन जी का जन्म अवधी हिन्दू परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रताप नारायण श्रीवास्तव तथा माता का नाम सरस्वती देवी था।