Hindi, asked by sakthishanmugam9665, 1 year ago

10 sentences about postman in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
554

डाकिया के बारे में 10 पंक्ति  

1. डाकिया एक महत्वपूर्ण जनसेवक है ।

2. डाकिया डाक-विभाग का कर्मचारी होता है ।  

3. डाकिया हमारे लिए दूर-दूर के संदेश लाता है ।  

4. डाकिया बड़ा ही परिश्रमशील व्यक्ति होता है ।

5. डाकिया का काम पत्रों, पार्सलों, मनीऑर्डरों को लोगों तक पहुँचाना है ।  

6. डाकिया के कंधे पर खाकी रंग का थैला होता था एवं हाथ में उन पत्रों का बंडल  जो उसने बांटने होते थे ।  

7. डाकिया देश के प्रत्येक भाग में कार्य करता है चाहे वह, नगर हो अथवा कोई गांव ।

8. डाकिया अमीर और गरीब तथा उच्च और निम्न वर्ग के बीच कोई भेदभाव नहीं करता ।  

9. पोस्टमैन बड़ा कठिन जीवन बिताता है।

10. हमें डाकिया के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए |

Answered by KrystaCort
115

डाकिए पर 10 पंक्तियाँ निम्नलिखित हैं |

Explanation:

डाकिए पर 10 पंक्तियाँ निम्नलिखित हैं:

  1. डाकिया हमारे द्वारा भेजे गए पत्र मनीआर्डर आदि को हमारे रिश्तेदारों या सगे संबंधियों तक पहुंचाते हैं।
  2. डाकिया डाकघर में काम करता है।
  3. डाकिए का मुख्य काम डाक पहुंचाना होता है।
  4. कई बार डाकिया हमारे शुभचिंतकों द्वारा भेजे गए पत्रों को हम तक पहुंचाते हैं।
  5. डाकिया अपना सफर अधिकतम साइकिल पर तय करते हैं।
  6. डाकिए खाकी रंग की पोशाक पहनते हैं और एक थैले में सभी डाक चिट्ठी आदि रखते हैं।
  7. डाकिया बहुत कम कीमत पर हमारे लिए पत्र का संवहन करते हैं।
  8. डाकिया डाकघर या डाक बक्से से पत्र निकाल कर लोगों तक पहुंचाते हैं।
  9. डाकिया डाकिया पत्र पर छपी भारतीय डाक टिकट वाले पत्रों को ही पते पर पहुंचाते हैं।
  10. डाकिया हमारे समाज में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

और अधिक जानें:

10 panktiya nadiyo se hona wala labh​

brainly.in/question/10043727

Similar questions