10 sentences on environment in sanskrit
Answers
Answered by
2
पर्यावरण दो शब्दों परि और आवरण के मेल से बना है. अर्थात यह हमारे चारों तरफ का वातावरण है. यह हमारे जीवन का एक अति महत्वपूर्ण भाग है. हमारे आसपास मौजूद पानी, हवा, पेड़-पौधे, जीव –जंतु आदि मिलकर पर्यावरण का निर्माण करते हैं. इसमें जैविक और अजैविक दोनों घटक शामिल होते हैं. कहा गया है कि हमारा जीवन बेहतर होगा, यदि हमारे आसपास का पर्यावरण बेहतर होगा. यदि ऐसा नहीं होगा तो कहीं न कहीं यह हमारे जीवन शैली और जीवन दशा को प्रभावित करेगा ही करेगा. अर्थात हमारा जीवन सिर्फ हमारे ऊपर नहीं. बल्कि हम जिस वातावरण में रह रहे हैं. उसपर भी निर्भर करता है. इसलिए बेहतर जिन्दगी जीने के लिए साफ़ और सुन्दर पर्यावरण का होना बहुत जरुरी हो जाता है.
Maahiya:
hope it helped :)
Similar questions