❥ 10 उपसर्ग और प्रत्यय के उदाहरण btaye ¯\_(ツ)_/¯
@ Nazeefasif8 is war spam mat krio.....give relevant answr plz
Answers
Answer:
अति और इसमें हम शय जोड़ देते हैं तो शय पहले से ही एक मूल शब्द है. और इसमें अति जोड़ने से एक नया शब्द या नया अर्थ उत्पन्न होता है.
अति + शय = अतिशय,
2. संस्कृत का दूसरा उपसर्ग अधि है. तो अधि में हम कार जोड़ देंगे यानी कार एक मूल शब्द है. और इसमें हम अधि जोड़ देंगे. और अधि जोड़ने से उसका अर्थ और यह शब्द बदल जाएगा.
अधि + कार = अधिकार
3. संस्कृत उपसर्ग का अगला अनु उपसर्ग है तो हम अनु में शासन जोड़ देंगे और अनु में शासन जोड़ने से इसका अर्थ और यह शब्द दोनों बदल जाएंगे जैसे
अनु + शाशन = अनुशाशन
4. संस्कृत उपसर्ग का अगला उपसर्ग अप है.और जैसा कि हमने आपको ऊपर एक उदाहरण में कार बताया था. तो यदि हम अप में भी कार जोड़ देते हैं. क्यंकि कार कि एक मूल शब्द है. अप में कार जोड़ने से अब कार एक नया शब्द बनता है.
अप + कार = अपकार
5. संस्कृत उपसर्ग का पांचवा उपसर्ग अभी होता है और अभी में हम मान मूल शब्द को जोड़ देते हैं तो इन दोनों के मेल से अभिमान एक नया शब्द बन जाता है जिसका एक अलग ही अर्थ होता है. जैसे
अभी + मान = अभिमान
6. संस्कृत उपसर्ग का छटा उपसर्ग अव होता है.अव और उपसर्ग में यदि हम गुण शब्द जोड़ देते हैं. तो इन दोनों के मेल से एक नया शब्द अवगुण बनता है क्योंकि गुण एक मूल शब्द है.और इन दोनों के मेल से एक नया शब्द बनता है. और उसका अलग अर्थ होता है.
7. संस्कृत उपसर्ग में अ शब्द का अंतिम उपसर्ग आ होता है. और यदि हम आ के कोई भी मूल शब्द जोड़ देते हैं. तो उससे एक नया शब्द और अर्थ बनता है. जैसे यदि हम आ में जीवन जोड़ देते हैं. तो इससे एक नया शब्द आजीवन जाता है. आजीवन यानी पूरी जिंदगी.
आ + जीवन = आजीवन
8. संस्कृत उपसर्ग में हमने आपको ऊपर सात अ उपसर्ग के बारे में बताया है. इसके बाद हम उ उपसर्ग के बारे में बताएंगे.तो उत शब्द में यदि हम कर्ष जोड़ दें तो एक नया शब्द उत्कर्ष बन जाता है. और इसका अर्थ भी अलग होता है.
उत + कर्ष = उत्कर्ष
9. संस्कृत उपसर्ग का अगला उपसर्ग उप है. उपर हमने आपको कार मूल शब्द के कुछ उदाहरण बताए थे और उसी तरह यदि हम उप भी कार के साथ जोड़ दें तो इसमें एक नया शब्द हमें दिखाई देगा और वह शब्द उपकार बनेगा इसका अर्थ अलग होगा यानी इन दोनों के मेल से एक और नया शब्द बनेगा.या यदि हम इस मूल शब्द के साथ देश नाम जोड़ दे तो एक नया नाम उपदेश बनेगा.
उप + कार = उपकार
10. संस्कृत उपसर्ग का अगला उपसर्ग दुर है. तो यदि हम इस उपसर्ग में आचार को जोड़ देते हैं. तो एक नया शब्द दुराचार बन जाएगा और यह एक नया शब्द बनेगा और दुराचार का अर्थ भी अलग होता है.
❣ᴀɴs❣
उपसर्ग और प्रत्यय के 20 उदाहरण ... जैसे - अ, अनु, अप, वि, आदि उपसर्ग है। परंतु इसी शब्द के आगे प्र शब्दांश को जोड़ने से नया शब्द बनेगा - प्रहार (प्र + हार) जिसका अर्थ है चोट करना। इसी तरह आ जोड़ने से आहार (भोजन), सम् जोड़ने से संहार (विनाश) तथा वि जोड़ने से विहार (घूमना) इत्यादि शब्द बन जाएँगे।
✌ʜᴏᴘᴇ ᴛʜɪs ᴀɴs..ʜᴇʟᴘs ᴜ✌