Hindi, asked by shravanikhavare, 5 months ago

10 वाक्य स्थान वाचक क्रिया विशेषण के ​

Answers

Answered by MasterRudresh
6

Answer:

जहां क्रिया हो रही है उस जगह का बोध कराने वाले शब्द ही स्थानवाचक क्रियाविशेषण कहलाते हैं।

स्थानवाचक क्रिया विशेषण के अन्य उदाहरण

  • सुधा बाहर गई है।
  • भाई रोज़ उधर जाता है। तुम्हे अपने बाएं मुड़ जाना है।
  • विकास बाहर जा रहा है।
  • सीमा कहाँ घूम रही है ?
  • रोज़ यहां फुटबॉल खेलता है।
  • रोहन मुझे रोज़ वहां दिखता है।

Please mark as BRAINLIEST.....

Answered by shivamars2003
1

Answer:

वह ऊपर बैठा है।

ऊपर दिए गए उदाहरणों में जैसाकि आप देख सकते हैं की बाहर एवं ऊपर शब्द बैठने की क्रिया के होने के स्थान का बोध करा रहे हैं। अतः यह शब्द स्थानवाचक क्रियाविशेषण के अंतर्गत आयंगे।

नीमा बाहर जा रही है।

जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं की बाहर शब्द हमें जाने की क्रिया के होने का बोध करा रहा है। अतः यह शब्द स्थानवाचक क्रियाविशेषण के अंतर्गत आयेंगे।

शशि मेरे पास बैठी है।

जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं पास शब्द हमें बैठने की क्रिया के होने के स्थान का बोध करा रहा है। अतः यह शब्द स्थानवाचक क्रियाविशेषण का बोध करा रहा है।

तुम अपने दाएं चलते जाओ।

Similar questions
Math, 11 months ago