10. यह सामाजिक समस्या है। (वचन बदलकर फिर से पूरा वाक्य लिखिए।)
Answers
Answered by
1
¿ यह सामाजिक समस्या है। (वचन बदलकर फिर से पूरा वाक्य लिखिए।)
यह सामाजिक समस्या है। (ये वाक्य एकवचन में है, इसका वचन परिवर्तन बहुवचन में होगा।)
बहुवचन ➲ ये सामाजिक समस्याएं हैं।
✎... संज्ञा के जिस रुप से किसी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु, स्थान, पदार्थ आदि के एक से अधिक होने का बोध हो उसे वचन कहते हैं। किसी संज्ञा की संख्या का पता चलने पर वह वचन कहलाता है।
वचन के दो भेद होते हैं...
एकवचन और बहुवचन।
एकवचन में किसी एक व्यक्ति, वस्तु, प्राणी, पदार्थ, स्थान का बोध होता है, जबकि बहुवचन में दो या दो से अधिक वस्तु, प्राणी, पदार्थ, स्थान आदि का बोध होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions