100
अभ्यास
निम्नलिखित शब्दों में से मूल शब्द और उपसर्ग को
अलग कीजिए
न
उपहार
बदनाम
आजन्म
अधोगति,
पराधीन
बाकायदा,
प्रत्यक्ष
निडर
निम्नलिखित उपसर्ग से दो दो शब्द बमाइए
अति
आ
पर
निम्नलिखित शब्दों में उपसर्ग जोड़कर नए.शब्द बनाइए
पुत्र, हाजिर, ज्ञानी, हार, गत, गत , सूरत, पेट
Answers
Answer:
Explanation: I hope you like It Please make me Brainlest
Answer:
उपसर्ग : उपसर्ग वो शब्द होते हैं जो दो शब्दों से मिलकर बने होते हैं। किसी शब्द के आरंभ में कोई और शब्द लगा दिया जाता है तो उस शब्द का अर्थ ही बदल जाता है। उस आरंभिक शब्द को बाद वाले शब्द का उपसर्ग कहते हैं।
Explanation:
उपसर्ग + मूल शब्द
उपहार ► उप + हार
बदनाम ► बद + नाम
आजन्म ► आ + जन्म
अधोगति ► अधो + गति
पराधीन ► पर + अधीन
बाकायदा ► बा + कायदा
प्रत्यक्ष ► प्रति + अक्ष
निडर ► नि + डर
निम्नलिखित उपसर्ग से दो दो शब्द बनाइए।
अति, आ, पर, हम
अति + आचार : अत्याचार
अति + अंत : अत्यंत
आ + गमन : आगमन
आ + वास : आवास
पर + शक्ति : पराशक्ति
पर + अधीन : पराधीन
हम + सफर : हमसफर
शब्दों में उपसर्ग जोड़कर नये शब्दों का निर्माण....
पुत्र ► सुपुत्र (सु - उपसर्ग)
हाजिर ► गैरहाजिर (गैर - उपसर्ग)
ज्ञानी ► अज्ञानी (अ - उपसर्ग)
हार ► उपहार (उप - उपसर्ग)
गत ► स्वागत (स्व - उपसर्ग)
सूरत ► खूबसूरत (खूब - उपसर्ग)
पेट ► भरपेट (भर - पेट)