India Languages, asked by Mahajanpriyansh09, 3 months ago

100 से 120 शब्दों में डायरी लेखन कीजिए - ‘अच्छे दोस्त के चले जाने के बाद जो दुःख हुआ।‘

Answers

Answered by 1236133
3

Answer:

अच्छे दोस्त के चले जाने के बाद जो दुःख हुआ।

दिल्ली

12 जनवरी, 20XX, शुक्रवार

रात्रि 9 : 00 बजे

आज मेरा मन बहुत उदास है, क्योंकि मेरे बचपन का दोस्त कुणाल दिल्ली छोड़कर इलाहाबाद जा रहा है। उसके पिता जी का तबादला हो गया है। शाम को वह मुझसे मिलने आया था। वह भी बहुत दुखी था, परंतु उसने मुझसे वादा किया है कि वह फोन और पत्रों द्वारा मुझसे संपर्क बनाए रखेगा। कुणाल जैसा मित्र पाना बड़ी खुशकिस्मती की बात है। मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करूँगा कि दूर जाने पर भी हमारी मित्रता में दूरी न आए।

वीरेन

Answered by poojaattry2005
0

Answer:

अच्छे दोस्त के चले जाने के बाद जो दुःख हुआ।

वह भी बहुत दुखी था, परंतु उसने मुझसे वादा किया है कि वह फोन और पत्रों द्वारा मुझसे संपर्क बनाए रखेगा। कुणाल जैसा मित्र पाना बड़ी खुशकिस्मती की बात है। मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करूँगा कि दूर जाने पर भी हमारी मित्रता में दूरी न आए।

Similar questions