Hindi, asked by swatigaikwad1708, 9 months ago

100 Vakya mein prayog ​

Answers

Answered by rasika2936
0

Answer:

aaj maine sau samose khaye

Answered by Itzvihitha
3

Explanation:

Answer

« आग बबूला होना – बहुत गुस्सा करना –

समझाने के बाद भी जब चोर फिर पकड़ा गया तो पुलिस अफसर आग बबूला हो गया।

« आसन ज़माना – कब्ज़ा करना –

कुछ अतिथि तो बिन बुलाए ही दूसरों के घर आसन जमा लेते हैं।

« आड़े हाथों लेना – खरी खोटी सुनाना –

जब प्रकाश ने मेरे पैसे समय पर नहीं लौटाए तो मैंने उसे आड़े हाथों लिया।

« आँख कान खुले रखना – सचेत रहना –

आतंकवाद इतना फैल गया है कि हर समय आँख कान खुले रखने पड़ते हैं।

« आँखों में खटकना – बुरा लगना –

शरारती बच्चे हमेशा टीचर की आँखों में खटकते हैं।

« आँखें बिछाना – बहुत इज्जत देना –

क्रिकेट टीम जब जीत के लौटी तो जनता ने उनके स्वागत में आँखें बिछा दी।

« आँखें खुलना – होश आना –

सब दोस्तों से झगड़ कर जब मोहन अकेला रह गया तो उसकी आंखें खुली।

« आँखें दिखाना – धमकी देना –

चोरी करते पकड़े जाने पर चोर पुलिस को ही आंखें दिखाने लगा।

« आँखें चार होना – एक दुसरे को देखना –

प्रिया और रिंकू को डर था कि कहीं कोई उन्हें आँखें चार करते ना देख ले।

« आँखों का पानी उतरना – निर्लज्ज हो जाना –

फैशन के चक्कर में कुछ युवा वर्ग की आँखों का पानी उतर गया है।

Similar questions