100 varsh ka mere ko Raksha Bandhan ka paragraph chahie
Answers
Answered by
0
रक्षाबंधन
रक्षाबंधन नाम से पता चल रहा है , रक्षा का बंधन | भारत वर्ष में मनाने वाला सब से प्रिय त्यौहार है | रक्षाबंधन सब जगह बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है | यह परम्परा हमारे भारत में काफी प्रचलित है|
रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं। रक्षाबंधन वाले दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं , और अपने भाई से अपनी रक्षा की कामना करती है | भाई भी अपनी को उसकी रक्षा करने के साथ-साथ उसे उपहार भी देते है | कहने तो यह बस धागा है पर लेकिन इसका बुत महत्व है | भाई को दिया हुआ वादा होता है जिसे दोनों भाई-बहन मिलकर निभाते है | यह रक्षा का एक रिश्ता है।
#answerwithquality & #BAL
Similar questions