Hindi, asked by Calissa, 1 year ago

100 words paragraph on 'yuva pidi aur desh bhakti'

Answers

Answered by shishir303
26

100 words paragraph on 'yuva pidi aur desh bhakti'

‘युवा पीढ़ी और देशभक्ति’

आज के समय युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना कम हुई है। युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर तो काफी सक्रिय रहती है और पंद्रह अगस्त या 26 जनवरी आदि को अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर तिरंगे की फोटो लगा कर और दो चार लाइनों का मैसेज शेयर कर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ लेती है। लेकिन देशभक्ति खाली इतने से सिद्ध नही होती। अपने देश की संस्कृति पर गर्व करना, रहन-सहन, वेशवूषा, खान-पान, भाषा और देश के इतिहास पर गर्व करना, और संविधान के अनुसार देश के नियम-कानूनों का पालन करना देशभक्ति सिद्ध करने के कुछ प्रमाण हैं। आजकल के युवा पश्चिमी सभ्यता के अंधानुकरण करने में लगें हैं। भगत सिंह भी मात्र 23 वर्ष के युवा ही थे जब उन्होंने देश के लिये अपना जीवन बलिदान किया। आजकल के कितने युवा भगत सिंह या आजाद या अन्य महापुरुषों के विषय में विस्तार से जानते हैं। आजकल की युवापीढ़ी में देशभक्ति की भावना कम होती जा रही है तो इसका कारण है कि वो अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं और पश्चिमी संस्कृति उन पर हावी होती जा रही है। ऐसे में उन्हे सही मार्गदर्शन की जरूरत है ताकि वो अपने देश की बहुमूल्य संस्कृति का महत्व समझे तभी उनमे देशभक्ति की भावना का विकास होगा।

Answered by bhatiamona
9

Answer:

युवा पीढ़ी और देशभक्ति’

देश का भविष्य और उन्नति युवा पीढ़ी पर निर्भर करती है | युवा पीढ़ी और देश का भविष्य एक दूसरे पर निर्भर करता है| किसी भी देश में अगर युवाओं की संख्या ज्यादा है तो उस देश का विकास भी तेजी से होता है क्योंकि युवा पीढ़ी ही देश का विकास कर सकती हैं| युवा नई सोच और सकारात्मक सोच के साथ देश की प्रगति में अपना योगदान कर सकते है |  युवा पीढ़ी को राष्ट्र के उन्नयन में महत्वपूर्ण माना है ।  

देशभक्ति

आज के युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना है , वह बाकी नेताओ की तरह नहीं देश के साथ गदारी करी है | गरीबी दल को बढ़ावा दिया है , भ्रष्टाचार को खत्म ही नहीं करना चाहते |आज के युवा जोश भी है ईमानदारी भी है जो देश को नई सोच के साथ चला सकते है |

Similar questions