101. भारत के एक भूतपूर्व प्रधानमंत्री की समाधि
के निम्नलिखित विवरण पर विचार कीजिए :
केन्द्रीय समाधि चबूतरा काली पॉलिश
वाले ग्रेनाइट ठोस पत्थर के नौ चौकोर
खण्डों से मिलकर बना है, जिसके केन्द्र में
एक दीया' रखा गया है। संख्या नौ
महत्त्वपूर्ण है और यह नवरसों, नवरात्रों
और नवग्रहों को चित्रित करती है। तब
नौ-चौकोर समाधि का स्थापन एक
वृताकार कमल की आकृति के पैटर्न में
है। नौ-चौकोर वाले चबूतरे तक पथों
द्वारा, जो सफेद सम्मिश्र टाइलों से बने हैं।
ताकि फर्श गरम न हो, चार कार्डिनल
दिशाओं से पहुँचा जा सकता है।
Answers
Answer:
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की पंक्तियों को विजय घाट पर आप उनकी समाधि स्थल पर देख सकेंगे। इन पंक्तियों को समाधि स्थल के चारों ओर बनाई गई तीन मीटर ऊंची नौ दीवारों पर काले रंग के ग्रेनाइट पर सुनहरे अक्षरों में उकेरा गया है। कई मौकों पर अटल जी ने इन कविताओं के माध्यम से विचार रखे। चाहे एक वोट से सरकार गिरने का मसला रहा हो या अन्य मौका, उन्होंने अहसास कराया था कि वह किसी भी परिस्थिति से भयभीत होने वाले नहीं हैं और न ही डरने वाले हैं।
अटल वाजपेयी की समाधि विजय घाट पर बनकर तैयार है। 25 दिसंबर को उनके जन्मदिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें श्रद्धांजलि देने आएंगे। पूरे समाधि स्थल क्षेत्र को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। 22 दिसंबर तक समाधि स्थल के आसपास के इलाके को विकसित करने के लिए काम चलेगा, जो काम शेष रहेगा उसे 25 दिसंबर के बाद पूरा जाएगा। समाधि स्थल को कमल के फूल का आकार दिया गया है। यहां लगाए गए पत्थरों में कमल के फूल की पंखुड़ियों का डिजाइन बनाया गया है। इसे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने शहरी विकास मंत्रलय के निर्देश पर तैयार किया है।