1016 वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए
(i) वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया (प्रश्नवाचक वाक्य)
(ii) तुम देश की सेवा करते हो (आज्ञावाचक वाक्य)
Answers
प्रश्न :- वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए :-
(i) वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया (प्रश्नवाचक वाक्य)
(ii) तुम देश की सेवा करते हो (आज्ञावाचक वाक्य)
उतर :-
(i) वाक्य :- वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया l
प्रश्नवाचक वाक्य :- क्या वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया l
(ii) वाक्य :- तुम देश की सेवा करते हो l
आज्ञावाचक वाक्य :-
- तुम देश की सेवा करनी होगी l
- तुम देश की सेवा करो l
व्याख्या :-
प्रश्नवाचक वाक्य :- जिन वाक्यो में कोई प्रश्न किया जाये या किसी से कोई बात पूछी जाये, उन्हे प्रश्नवाचक वाक्य कहते है । प्रश्नवाचक वाक्य के बाद (?) प्रश्नवाचक चिन्ह लगता है ।
प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के लिए निम्न शब्दों का प्रयोग किया जाता है :- क्या , कब , क्यों , कैसे, कौन , किस, किसको, किसका, कौन-सा, कितने, कितना आदि l
उदाहरण :-
- तुम क्या करते हो ?
- तुम्हारे पर्स में कितने पैसे है ?
- वह दिल्ली से कब आया ?
आज्ञावाचक वाक्य :- जिन वाक्यो से आदेश या आज्ञा या अनुमति का बोध हो, उन्हे आज्ञावाचक वाक्य कहते है ।
उदाहरण :-
- यह पाठ तुम पढ़ो ।
- वहां जाकर बैठिये ।
यह भी देखें :-
मूल शब्द का उपसर्ग अलग अर्थ लिखिए Mool Shabd Priya sergarh Karke likhe Aane Aaye Vishesh
https://brainly.in/question/24692601
कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए
https://brainly.in/question/38664300
दिए गए निर्देशों के अनुसार वाक्यों का परिवर्तन इस प्रकार होगा...
(i) वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया (प्रश्नवाचक वाक्य)
प्रश्नवाचक वाक्य ➲ क्या वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया?
(ii) तुम देश की सेवा करते हो (आज्ञावाचक वाक्य)
आज्ञावाचक वाक्य ➲ तुम देश की सेवा करो।
✎... प्रश्नवाचक वाक्य किसी वाक्य का वो रूप होता है, जिसमें किसी से प्रश्न पूछने का बोध होता है।
आज्ञावाचक वाक्य में किसी के द्वारा किसी अन्य को आज्ञा या अनुमति देने का बोध होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
अर्थ की दृष्टि से वाक्य पहचान कर लिखिए-
1.कल घर में कौन आ रहा है?
http://brainly.in/question/37372959
निम्नलिखित वाक्यों में से किसी एक वाक्य का अर्थ के आधार पर दी गई सूचना के अनुसार परिवर्तन कीजिए :
(1) क्या बुद्धि का उपयोग विषम व्यवस्था को कायम रखकर पैसे कमाने के लिए करना उचित है? (विधानार्थक वाक्य)
(2) वहाँ बड़ी भीषण गर्मी पड़ रही थी। (प्रश्नवाचक वाक्य)
https://brainly.in/question/15675811
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○