Hindi, asked by jayapalarosani, 4 months ago

1018 - निम्नलिखित में से किसी एक पद्यांश की व्याख्या संदर्भ, प्रर
लिखन बैठि जाकी सबी, गहि-गहि गरब गरूर।
भए न केते जगत के.
अथवा
चतुर चितेरे
कूर।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

लिखन बैठि जाकी सबी, गहि-गहि गरब गरूर ।

भए न केते जगत के, चतुर चितेरे कूर।।​

इस दोहे में नायिका के सौंदर्य का वर्णन करते हुए बिहारी कहते हैं  कि नायिका के सौंदर्य का कोई भी उसके सौंदर्य का वास्तविक चित्रण नहीं कर पाया क्योंकि क्षण-प्रतिक्षण उसका सौंदर्य बढ़ता ही जा रहा था। लोग अभिमानी लोग और चतुर चित्रकार बेवकूफ बन गए पर कोई  नायिका के सौंदर्य का चित्रण नहीं कर पाया|

Similar questions