Hindi, asked by hijasokm, 1 year ago

10exmaples for saral

Answers

Answered by ayush975
3
1.seeta pdhti hai.
2.ram khata hai.
3.mohan school jata hai.
4.wo log khelte h.
5.rina soti hai.
6.krishna gaana gaata hai.
7.sita achi hai.
8.hum kl ghumne jynge.
9.rohan acha lrka hai.
10.geeta khati hai.
Answered by hxbhx
0
Brainly.in

What is your question?
1
Secondary SchoolHindi 5 points


Saral, sanyukt aur mishra vakya ke udaharan 10 (each)

Ask for details FollowReport by Rutuja123 09.03.2017
Answers
yes46
yes46Virtuoso
सरल वाक्य
1. जयपुर की चित्रकला अपना एक विशेष स्थान रखती है ।
2. जयपुर गुलाबी नगर के नाम से प्रसिद्ध है ।
3. इस शहर का वास्तुनियोजन पं. विद्याधर भट्ट ने किया था ।
4. हवामहल भारत में स्थापत्य कला का एक अद्भुत उदाहरण है ।
5. जयपुर सुंदर शहर है ।
संयुक्त वाक्य
1. जवाहरात के निर्माण और व्यवसाय में जयपुर का नाम विश्व प्रसिद्ध है ।
2. जयपुर अपने उत्कृष्ट वास्तुशिल्प एवं कलात्मक वैभव के लिए जाना जाता है ।
3. जयपुर का निर्माण ज्योतिष और वास्तुशास्त्र के सिद्धान्तों के आधार पर किया गया ।
4. शहर की मुख्य सड़क 108 फीट चौड़ी व अन्य सडकें 54' 26',13'-6" फीट चौड़ी हैं ।
5. जयपुर अपनी खुबसुरती एवं सुन्दर नियोजन के कारण ही अपने निर्माण से पर्यटकों का पसंदीदा शहर बन गया ।
मिश्रित वाक्य
1. जयपुर शहर की स्थापना कछवाहा वंश के महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने 18 नवम्बर, 1727 में की थी ।
2. जयपुर की सुंदरता की तुलना पेरिस से, आकर्षण की तुलना बुडापेस्ट से तथा भव्यता की तुलना मास्को से की जाती है ।
3. जयपुर के राजमार्गो के संगम एक नाम और आकार के चौराहों या चौपाड़ों पर होते हैं, जिनके बीच में फव्वारे लगे हुए हैं जो इन चौराहों को अनोखी सुन्दरता प्रदान करते हैं ।
4. जयपुर के भवनों, मंदिरों, राजभवनों पर पाए जाने वाले भित्ति चित्रों की अपनी अलग शैली है ।
5. इसी प्रकार सडक के दोनों ओर दुकानें भी निश्चित चौड़ाई की हैं , जिन पर पुता हुआ गाढ़ा गुलाबी रंग सारे नगर को सूर्योदय और सूर्यास्त के समय एक अनुपम गुलाबी आभा से भर देता है ।
Similar questions
Math, 1 year ago