Hindi, asked by nath28624, 1 year ago

10th class ka Jivan Parichay

Tulsidas​

Answers

Answered by ps446
4

Explanation:

गोस्वामी तुलसीदास (1511 - 1623) हिंदी साहित्य के महान कवि थे। इनका जन्म सोरों शूकरक्षेत्र, वर्तमान में कासगंज (एटा) उत्तर प्रदेश में हुआ था। कुछ विद्वान् आपका जन्म राजापुर जिला बाँदा(वर्तमान में चित्रकूट) में हुआ मानते हैं। कुछ विद्वान तुलसीदास का जन्म गोण्डा जिला के सुकरखेत को भी मानते है। इन्हें आदि काव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का अवतार भी माना जाता है। श्रीरामचरितमानस का कथानक रामायण से लिया गया है। रामचरितमानस लोक ग्रन्थ है और इसे उत्तर भारत में बड़े भक्तिभाव से पढ़ा जाता है। इसके बाद विनय पत्रिका उनका एक अन्य महत्त्वपूर्ण काव्य है। महाकाव्य श्रीरामचरितमानस को विश्व के १०० सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय काव्यों में ४६वाँ स्थान दिया गया।[2]

Answered by samiramishra
13

गोस्वामी तुलसीदास जीवन परिचय ----------------------------------------------------

गोस्वामी तुलसीदास का जन्म ग्राम राजापुर जिला बांदा उत्तर प्रदेश में सन 1532 में माना जाता है इनके पिता का नाम आत्माराम दुबे तथा माता का नाम हुलसी था तुलसीदास का बचपन घोर कष्टों से बीता मूल नक्षत्र में जन्म लेने के कारण जीवन के प्रारंभिक वर्षों में मैं ही माता पिता ने उन्हें त्याग दिया गुरु नरहरी दास की कृपा से उन्हें राम भक्ति का मार्ग मिला रत्नावली से उनका विवाह हुआ पत्नी विलंब से उन्होंने गृह त्याग दिया और पुणे राम चरण में सदा के लिए चले गए काशी चित्रकूट अयोध्या आदि अनेक तीर्थों में भ्रमण कर संतों का सत्संग करते रहे सन 1504 में अयोध्या में उन्होंने रामचरित्र मानस की रचना प्रारंभ की गई उसका कुछ अंश काशी में भी लिखा बाद में काशी में रहने लगे सन 1623 में उनका देवस्थान हुआl

संपूर्ण भारत के जनमानस के हृदय में तुलसीदास द्वारा रचित महाकाव्य रामचरितमानस का विशिष्ट स्थान तुलसी के ख्वाब के लोग जागरण की कामना तथा सामाजिक समरसता की विराट चेष्टा की तुलसीदास जी द्वारा लिखी गई और भी श्रेष्ठ का बिल रचनाएं राम चरित्र मानस विनय पत्रिका गीतावली दोहावली कृष्ण गीतावली जानकी मंगल पार्वती मंगल आदि l

-----------------------------------------------

Similar questions