Hindi, asked by thutearun, 5 months ago

10th std
ऐसा बसंत कब आएगा
(३) अंतिम सात पंक्तियों का भावार्थ लिखिए।
please tell me answer​

Answers

Answered by shishir303
20

‘ऐसा वसंत कब आयेगा’ कविता की अंतिम सात पंक्तियां और उनका का भावार्थ इस प्रकार है...

कवि का नाम : जगन्नाथ प्रसाद ‘मिलिंद’

सबको दे भोजन वसन, भवन,

जिससे जीवन में रस छाए,

खिल जाए अधर, हँस दे आँखें,

ऐसा वसंत जग में आए,

ऐसा वसंत तो ग्रीष्म शिशिर में

में भी वसंत कहलाएगा,

ऐसा वसंत कब आएगा?

भावार्थ :  कवि कहता है, कि सबको खाना, वस्त्र और घर मिले, जिससे उसके जीवन में सुख-आनंद छा जाये, उसके होठों पर मुस्कान आ जाये। उसकी आँखों में खुशी की चमक आ जाये। यदि ऐसा वसंत ऋतु जैसा सुखदायक समय यदि सबके जीवन में आ जायेगा तो क्या ग्रीष्म ऋतु क्या शिशिर ऋतु अर्थात क्या दुख क्या तकलीफ जीवन में हर समय सुख ही सुख होगा। ऐसा वसंत रूपी सुखदायक समय कब आयेगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions