Hindi, asked by harayuli7003, 11 months ago

[11/04/2020]Grades: VI-VIII Activity: क्या आपको अपने द्वारा की गई कोई शरारत याद है , उसे अपने किसी दोस्त / सहेली से ख़त लिखकर साझा कीजिए।

Answers

Answered by bhatiamona
2

क्या आपको अपने द्वारा की गई कोई शरारत याद है , उसे अपने किसी दोस्त / सहेली से ख़त लिखकर साझा कीजिए।

न्यू शिमला,   

सेक्टर-1,

शिमला,

171001

प्रिय कविता  ,

    हेल्लो कविता आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। हम सब भी यहाँ ठीक है| बहुत समय हो गया हम मिल भी नहीं पाए | सब समय ही ऐसा आ गया की सब अपने-अपने जीवन में व्यस्त रहते है| आज मुझे वह स्कूल के दिन आ गए, मैंने सोचा इस पत्र के जरिए तुम से साँझा करूं |

मैं आज अपने स्कूल की पूरानी तस्वीरें देख रही थी , मुझे बहुत सी बाते याद आई | याद एक बार याद जब हिंदी के विषय का टेस्ट होना था और हम पूरी कक्षा पढ़ के नहीं आई थी| मैंने कक्षा में तबियत खराब होने का बहाना लगाया और मैम्म का सारा ध्यान मेरी और जो गया | टाइम निकल गया और हम सब टेस्ट देने से बच गए | मुझे आज याद आती हम टेस्ट से कैसे बचते थे | स्कूल की शरारतें बड़े अच्छे दिन थे | आज वह दिन याद करके बड़ी हंसी आती है क्या वह दिन थे जब हम बहुत मस्ती और शरारतें करते थे |

अपना ध्यान रखना |  पत्र लिखना मैं इंतजार करूंगी |

तुम्हरी सहेली,

आरती |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/9893404

अपनी एक शरारत के बारे मे अनुच्छेद लिखो।

Similar questions