Geography, asked by meenashital18460, 20 days ago

11-10-2021
national news in Hindi

pls send the answer

Answers

Answered by royalxp27
1

आज की नई खबर

गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर, गोवा, अंडमान और उत्तराखंड की यात्रा करेंगे

अधिकारी के अनुसार शाह 23 से 25 अक्टूबर तक तीन दिन के लिए जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। उनकी यह यात्रा केंद्र सरकार के महा संपर्क कार्यक्रम का हिस्सा है जिसमें 70 केंद्रीय मंत्री केंद्रशासित प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।

भारत राष्ट्रीय केरल में सामने आये कोरोना वायरस...

केरल में सामने आये कोरोना वायरस के 6,996 नए मामले, 84 मरीजों की मौत

गौरतलब है कि अगस्त में ओणम त्योहार के बाद केरल में एक समय प्रतिदिन कोविड-19 के 30 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे।

केरल में सामने आये कोरोना वायरस के 6,996 नए मामले, 84 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम: केरल में सोमवार को कोविड-19 से 84 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 26,342 हो गई जबकि 6,996 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,01,796 हो गयी। राज्य में कल कोविड-19 के 10,691 नये मामले सामने आये थे। एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 16,576 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 46,73,442 हो गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक फिलहाल राज्य में कोविड-19 के 1,01,419 मरीज उपचाराधीन हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 66,702 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई। इसके अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,058 नए मामले सामने आए। तिरुवनंतपुरम में 1,197 और कोझिकोड में 749 और लोग कोरोना वायरस की चपेट में आये।

गौरतलब है कि अगस्त में ओणम त्योहार के बाद केरल में एक समय प्रतिदिन कोविड-19 के 30 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे। अब संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। राज्य में कुल 3,54,720 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 3,42,367 लोग घरों या संस्थानात्मक रूप से पृथक-वास में जबकि 12,353 लोग विभिन्न अस्पतालों में हैं।

visit my channel PK FRANKY

Similar questions