Hindi, asked by sahillincon2190, 1 year ago

11. 21. 31. 41.
51. 61. 71. 81.
91. 101. 111. 121.
131. 141. 151.
एक नंबर चुनो , देखते हैं आपके भाग्य में कौन सी नौकरी है ! .

11

Answers

Answered by rahuljhaxyz
9

101 my number and your

Answered by AbsorbingMan
0

Answer:

भाग्य और पुरुषार्थ मनुष्य के  साथ हमेशा रहे हैं। परिश्रमी लोग अपने पुरुषार्थ के बल पर दुनिया को अपने समक्ष झुका देते हैं, तो आलसी लोग भाग्य के दम भरते हुए रहते हैं। भाग्य भी तब ही सहारा देता है, जब मनुष्य पुरुषार्थ से काम लेता है।

यदि एक व्यक्ति यही मान ले की यदि रोटी उसके भाग्य में होगी, तो स्वयं मुँह में चलकर आएगी, तो यह हो नहीं सकता। उस रोटी को खाने के लिए पहले उसे मेहनत करनी पड़ेगी। आटा खरीदकर लाना पड़ेगा और पकाना भी पड़ेगा। तभी वह रोटी का स्वाद ले सकता है।

फिर भी भाग्य के बल को ना नकारते हुए में नंबर 61 चुनती हूँ ।

Similar questions