11. अपने विद्यालय में आए नए शिक्षक की विशेषताओं के बारे में बताते हुए पने मित्र को 80-100 रबटीमें कपत्र लिखिए।
Answers
Explanation:
प्रिय मित्र शुभांकर
मधुर स्नेह।
अभी-अभी तुम्हारा पत्र मिला। मैं तुम्हें स्वयं पत्र लिखना चाहता था। मैंने पिछले पत्र में तुम्हें लिखा था कि कुछ अध्यापकों की शिक्षण के प्रति उपेक्षा एवं उनकी चारित्रिक दुर्बलता को देखकर गुरु तथा शिष्य संबंधों के प्रति मेरे मन में एक प्रकार की अरुचि और विरक्ति अनुभव हो रही है। लेकिन मेरे नये शिक्षक जिनका गत मास विद्यालय में आगमन हुआ है, उनसे मिलकर मेरे विचारों में पुनः इस रिश्ते के प्रति एक दृढ़ विश्वास जाग्रत हुआ है।
तुम जानते हो कि राजकीय विद्यालयों में स्थानांतरण होता रहता है। हमारे पिछले जीव-विज्ञान के शिक्षक जिनके विषय में मैंने तुम्हें लिखा भी था, उनका स्थानांतरण आगरा हो गया है। उनके स्थान पर जो नये शिक्षक यहाँ पर आए हैं, उनका नाम नवीन सहाय है। उनकी कम आयु और सरल व्यक्तित्व को देखकर कक्षा के छात्रों ने उन्हें मूर्ख बनाने की सोची। किंतु उन्होंने कक्षा को अपने मृदु व्यवहार, तेजस्विता, आकर्षक व्यक्तित्व एवं तीव्र मेधा-शक्ति से इस प्रकार प्रभावित कर दिया कि प्रथम दिन ही हम उनके आकर्षण में बँध गए। इनका प्रथम अध्यापन इतना प्रभावशाली था कि छात्र मंत्रमुग्ध हो गए।