Hindi, asked by shivkumarbisen1975, 3 months ago

(11) भारत में ठंडा मरुस्थल कहाँ स्थित है? इस क्षेत्र की मुख्य श्रेणियों के नाम बताएँ
पश्चिमी तटीय मैदान पर कोई डेल्टा क्यों नहीं है?​

Answers

Answered by princek0445
10

Answer:

(i) भारत में ठंडा मरुस्थल लद्दाख में स्थित है। इस क्षेत्र की प्रमुख श्रेणियाँ काराकोरम, जास्कर और पीरपंजाल हैं।

(II) भारत के पश्चिमी भागों में बहने वाली नदियों की धार बहुत तीव्र है, इसलिए ये नदियाँ अपने मुहाने पर अनेक भागों में न बहकर एक ही भाग में बहती है । अर्थात् ये नदियाँ डेल्टा न बनाकर ज्वारनदमुख बनाती हैं। इसलिए पश्चिमी तटीय मैदान पर कोई भी डेल्टा नहीं हैं।

Similar questions