Hindi, asked by sureshchandra8301, 8 months ago

11 गोपियों ने अपने वाक्चातुर्य के आधार पर ज्ञानी उद्धव को परास्त कर दिया, उनके वाक्चातुर्य की विशोषताएँ लिखिए?
'भ्रमरगीत' के माध्यम से सूरदास ने गोपियों के मन की व्यथा को साकार किया है। यहाँ जब उद्धव गोपियों को
ज्ञान और योग का उपदेश देते हैं तब गोपियों की यही स्वाभाविक प्रतिक्रिया होती है कि वे श्री कृष्ण के रंग में रंगी हैं, उन्हें​

Answers

Answered by shishir303
4

गोपियों के वाक्चातुर्य की विशेषतायें...

गोपियों के पास उनके प्रेम की शक्ति थी, इसके कारण उनका वाक चातुर्य मुखरित हो उठा। गोपियां श्री कृष्ण से अगाध प्रेम करती थी और श्री कृष्ण के प्रति अपने इस अनन्य प्रेम के कारण उन्होंने सामाजिक मान मर्यादाओं की परवाह करनी भी छोड़ दी थी। जब उद्धव ने उन्हें योग साधना का संदेश दिया तो उनकी प्रेम की भावना को ठेस पहुंचीर। उन्हें वह सब कुछ सुनना पड़ा जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। वे तो उद्धव से श्री कृष्ण द्वारा भेजे गये प्रेम के संदेश को सुनना चाहती थी, लेकिन उन्होंने जब उद्धव से नीति और ज्ञान की बातें सुनी तो अपने प्रेम रूपी विश्वास की रक्षा के लिये उनका वाक-चातुर्य मुखरित हो उठा। उद्धव भले ही ज्ञानी थे, लेकिन वह गोपियों के वाक् चातुर्य के आगे टिक नही सके।

Similar questions