Social Sciences, asked by sushantsingh5848, 5 months ago

11. जब राज्य सरकार से अधिकार लेकर स्थानीय सरकार को दिए जाते हैं तो इसे कहते हैं:-
a) विकेंद्रीकरण
b) निजीकरण
c) पंचायत समिति
d) संघवाद​

Answers

Answered by rk7229764
14

Answer:

B option is correct

nijikran

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

a) विकेंद्रीकरण

व्याख्या :

  • जब राज्य सरकार से अधिकार लेकर स्थानीय सरकार को दिए जाते हैं तो इसे सत्ता का विकेंद्रीकरण कहते हैं।
  • भारत में संघवाद के अंतर्गत त्रि-स्तरीय शासन व्यवस्था है, इसमें केंद्र सरकार राज्य सरकार और पंचायत या नगरपालिका के रूप में स्थानीय सरकार है।
  • ऊपर की दोनों उच्च स्तर की शासन व्यवस्था से कुछ अधिकार लेकर तीसरे स्थान स्तर की स्थानीय व्यवस्था को दे दिए जाते हैं, जिससे गाँव या नगर की अच्छे से देखभाल हो सके।
  • इस व्यवस्था को सत्ता का विकेंद्रीकरण कहा जाता है।
  • इस व्यवस्था के कारण स्थानीय मुद्दों और समस्याओं का निपटारा करने में आसानी होती है। छोटे-छोटे मुद्दों को स्थानीय स्तर की स्थानीय सरकार ही निपटा लेती है।
  • इससे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पर कम दबाव पड़ता है।
Similar questions