Hindi, asked by d9058817715, 2 months ago

11. (क) निम्नलिखित शब्द-युग्मों का सही अर्थ चुनकर लिखिए |

(I) क्षत्र-छत्र
(क) क्षत्रिय और छतरी
(ख) छतरी और छाता
(ग) सत्ता और छतरी
(घ) छत और छाता​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

क्षत्र-छत्र का सही अर्थ है : क्षत्रिय और छतरी

  • राजपूत रानियां अपने क्षत्र धर्म के आधार पर अपना सुहाग तक भी न्यौछावर कर देती हैं।
  • पूर्वकाल में राजाओं और महाराजाओं के सिर पर सुंदर छत्र अत्यधिक शोभा पाते थे।
  • श्रुतिसमभिन्नार्थक : वे शब्द जो सुनने में समान लेकिन अर्थ की दृष्टि से भिन्न होते है ।
  • श्रुतिसमभिन्नार्थक का अर्थ होता है - नो सुनने में एकसमान हो परन्तु अर्थ भिन्न हो ।
  • ऐसे शब्द उच्चारण की दृष्टि से तो असमान हैं लेकिन फिर भी हमे उनके समान होने का भ्रम उत्पन्न होता हैं ।
  • 'श्रुतिसमभिन्नार्थक' शब्दो को युग्म शब्द भी कहते है ।

जैसे :- अथक – बिना थके हुए और अकथ – जो कहा न जा सके।

अन्य उदाहरण

अनिल-अनल' शब्द युग्म : हवा-आग

दिन-दीन' शब्द-युग्म : दिवस-गरीब

For more questions

https://brainly.in/question/23580745

https://brainly.in/question/18381438

#SPJ1

Similar questions