Hindi, asked by dippu60, 5 months ago

11
ख. दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए । (5M)
शिक्षित व्यक्ति ही अपने साथ-साथ दूसरों को भी प्रगति के अवसर प्रदान करता है। शिक्षा की उपयोगिता को समझाते हुए भारत सरकार
ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद इस ओर काफी ध्यान दिया है। गाँव-गाँव में विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा गया। फिर भी वांछित प्रगति नहीं
हो सकी क्योंकि बहुत से लोग उस उम्र के दौर से निकल चुके थे जो पड़ने की उम्र होती है। इसलिए प्रौड -शिक्षा सह शिक्षा एवं
अनौपचारिक शिक्षा केंद्र भी खोले गए। लेकिन अभी भी स्थिति उतनी अच्छी नहीं है जितनी होनी चाहिए। देश साक्षर होकर ही प्रगति कर
सकता है। इस सत्य को समझने में देरी करना उचित नहीं। युवा देश के कर्णधार हैं। अतः उनका कर्तव्य बनता है कि वे ही साक्षरता के इस
पुनीत अभियान को आगे बढ़ाए। वे निश्चय कर लें कि वे सभी लोग जो अभी निरक्षर हैं, उन सबको अक्षर- ज्ञान करवाना है जिससे वह
आत्मनिर्भर बन सकें और यह भी जान सकें कि देश द्वारा बनाई गई नीतियाँ उनके अपने से और देश से किस प्रकार संबंधित हैं। वे अपने
अधिकार जानें व अपने कर्तव्य के विषय में भी जागरूक हो। इसलिए युवकों को याद रखना होगा- साक्षरता का है जो प्रयासी ,वही है
सच्चा भारतवासी। “अतः समय रहते ही पढ़ने-लिखने में तत्परता दिखानी चाहिए,तभी सही अर्थों में हम भारतवासी कहलाएंगे तथा जो
साक्षर है उन्हें सभी को साक्षर बनाने का प्रण लेना होगा।
I

Answers

Answered by arryanclass80352007
0

Answer:

There is no question.! Where is the question?

Similar questions