History, asked by rm148151, 4 months ago

11. 'मुस्लिम फकीरों' के संस्थापक नेता कौन थे?
[A] मजनू शाह
[B] दूदू मियां
[C] टीपू
[D] चिराग अली शाह
12. भारत के पास​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है, विकल्प...

[A]  मजनू शाह

व्याख्या....✎

मजनू शाह ने ‘मुस्लिम फकीर’ की स्थापना की थी। मजनू शाह एक प्रसिद्ध सूफी संत थे, वह सैयद बदरुद्दीन कुतुब शाह मदार द्वारा स्थापित मदारिया सूफी व्यवस्था के एक सूफी संत थे, जिसका मुख्यालय कानपुर के पास मकनपुर नामक जगह पर था।

1857 भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम से पहले भी 17वीं शताब्दी के छठे दशक में अंग्रेजों के विरुद्ध संन्यासी-फकीरों के विद्रोह का नेतृत्व भी मजनू शाह ने किया था। उन्होंने ही ‘मुस्लिम-फकीर’ की स्थापना की थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by rohitkumargupta
1

HELLO DEAR,

Answer: [A] मजनू शाह

इतिहास की किताबों में जंग-ए -आजादी के पहले गदर का जिक्र आता है, तो 1857 के सैनिक विद्रोह की ही चर्चा होती है।

मजनू शाह के नेतृत्व में सखी रे बर सन्यासियों द्वारा 1857 से बहुत पहले अंग्रेजो के खिलाफ एक युद्ध किया गया था जिसका नाम ग़दर रखा गया।

मजनू शाह ने इसके लिए सन्यासी को कीड़ों को एकजुट करना शुरू कर दिया, सन्यासियों का जत्था भवानी पाठक वह देवी चौधराइन के नेतृत्व में उनके साथ आ गया, हथियार से लैस फकीरों सन्यासियों ने अंग्रेजों पर गोरिल्ला वार किया।

मजनू शाह का देहांत 26 जनवरी 1787 को हो गया।

1882 में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने इसी सन्यासी फकीर विद्रोह पर आधारित उपन्यास 'आनंदमठ' लिखा। बाद में इस बार फिर भी बनी।

I HOPE IT'S HELP YOU DEAR,

THANKS.

Similar questions