Hindi, asked by Shreya23042008, 11 months ago

11. नाल
con
08/19 HW
पठित पद्यांश के आधार पर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
आसमान में उड़ता सागर
नीले नयनों-सा यह अंबर
लगा बिजलियों के स्वर्णिम पर,
काली-पुतली से ये जलधर
बजा नगाड़े जगा रहे हैं
करुणा-विगलित अश्रु बहाकर
बादल धरती की तरुणाई।
धरती की चिर प्यास बुझाई।
पहली बूंद धरा पर आई।
प्रश्न-
i. बिजली के परों को स्वर्णिम क्यों कहा गया है?
ii. बादल धरती की तरुणाई को कैसे जगा रहे हैं?
iii. अंबर और जलधर की तुलना किससे की गई है?
iv. धरती की प्यास किसने बुझाई ?​

Answers

Answered by anaya541
4

Answer:

1.बिजलियों के स्वर्णिम पर,

काली-पुतली से ये जलधर

बजा नगाड़े जगा रहे हैं

2. बादलों द्वारा धरती पर पहुंचा कर

3. अम्बर की तुलना उडतेसागर से की गयी है,

और जल धार की तुलना वर्षा से की गयी है

4. धरती की प्यास बादलों ने वर्षा द्वारा धरती तक पहुँचl ी

I hope this helps you and please click on thankyou

Similar questions